एक महीने बाद भी सड़क बदहाल
चमोली : जोशीमठ न्यू नन्दा घुंघटी सुमो जीप एसोसिएशन के लोगों ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पालिका कूड़ा डंपिंग जोन के निकट एक माह से बदहाल बदरीनाथ नेशनल हाईवे को जल्द ठीक करने की गुहार लगाई। ज्ञापन मे माध्यम से सूमो जीप एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि 9 जुलाई को चट्टान टूटने से बदरीनाथ नेशनल हाईवे नगर से एक किलोमीटर पहले पालिका कूड़ा डंपिंग जोन के निकट बंद हो गया था जिसे उस समय 3 दिन बाद बीआरओ ने वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक रूप से सुचारू किया था। लेकिन एक माह का समय बीत जाने के बाद भी बीआरओ ने यहां पर सड़क के सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं किया है जिस कारण से यहां पर सड़क काफी संकरी और खड़ी चढ़ाई वाली टूटी फूटी होने के कारण बड़े यात्रा वाहन और भारी वाहनों को आरपार होने में भारी परेशानी हो रही है। प्रतिदिन यहां पर घंटों जाम लग रहा है। अध्यक्ष चंडी बहुगुणा ने कहा कि कई बार बीआरओ से गुहार लगाने के बाद भी बीआरओ सड़क सुधारीकरण करने को तैयार नहीं है जिस कारण न सिर्फ यहां पर घंटों जाम लग रहा है साथ ही दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बनी हुई है। यूनियन के लोगों ने मांग की कि यदि बीआरओ इस सड़क को ठीक करने में सक्षम नहीं है तो किसी अन्य एजेंसी से सड़क को मानक अनुसार ठीक करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष चंडी बहुगुणा, कोषाध्यक्ष प्रदीप सेमवाल, सचिव प्रेम सिंह राणा, प्रदीप भट्ट आदि शामिल रहे। (एजेंसी)