उत्तराखंड

आपसी लड़ाई को किसानों से जोड़ने पर जताया ऐतराज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। गुरुद्वारा सिंह सभा ने बाजपुर में हुई लड़ाई को आपसी विवाद बताकर किसानों से जोड़ने पर ऐतराज जताया है। बुधवार को गुरुद्वारा सिंह सभा में हुई बैठक में बाजपुर में हरेन्द्र सिंह लाडी के ऊपर हुए हमले की भर्त्सना की गई। गुरुद्वारा सिंह सभा के जरनल सेक्रेटरी निर्मल सिंह हंसपाल ने आरोप लगाया कि बाजपुर में दो गुटों में झगड़ा हुआ था। इस आपसी लड़ाई को किसानों के साथ जोड़ा जाना गलत है। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस बारे में स्पष्ट कर चुके हैं। बैठक में तय किया गया कि कुछ कथित किसान नेता अपने आकाओं के कहने पर सिख भाई चारा बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इससे सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। गुरुद्वारा सिंह सभा ने प्रशासन से इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने किसी दबाव में हरेन्द्र सिंह लाडी के खिलाफ कार्रवाई की तो उत्तराखंड की समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आंदोलन करेगी। बैठक में गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान देवेन्द्र सिंह विर्क, उपप्रधान बलबीर सिंह विर्क, पूर्व प्रधान कंवलजीत सिंह बाठला, अजीत सिंह, जगरुप सिंह गोल्डी, तेजपाल सिंह, अमरजीत सिंह, करमवीर सिंह, करमजीत सिंह रंधावा, परमिंदर सिंह संधू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!