गोवंश संरक्षण व सीवर लाइन नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बालासौड़ निवासी किसान नेता पीताराम ध्यानी ने नगर निगम बनने के बाद भी शहर में गोसंरक्षण व सीवर लाइन की व्यवस्था नहीं होने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए शासन-प्रशासन को गंभीरत से कार्य करना चाहिए।
समस्या के संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। बताया कि शहर में लगातार आवारा गोवंशों की संख्या बढ़ती जा रही है। सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंश से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। निराश्रित गोवंश किसानों की खड़ी फसल को चट कर जा रहे हैं। गोवंश की समस्या का स्थाई समाधान के लिए उनके लिए गौशालाओं का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कोटद्वार शहर में सीवर लाइन न बिछाए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि कोटद्वार नगर की लगातार आबादी बढ़ रही है। सीवर की पुरानी व्यवस्था भी सीमित क्षेत्र में है। कोटद्वार से सटे जनपद बिजनौर के वन क्षेत्र में पहले सीवर की व्यवस्था थी। लेकिन, राज्य बनने के बाद व्यवस्था टूट गई, जिससे सीवर का पानी खुले रूप में बह रहा है और जिससे नजीबाबाद से कोटद्वार की तरफ आते ही सीवर की बदबू आनी शुरू हो जाती है। उन्होंने शहर में सीवर ट्रीटमेंट की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है।