स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने सफाई अभियान चलाते हुए आमजन को इसके प्रति जागरूक किया।
आयोजित शिविर का शुभारंभ समाज सेवी सत्यप्रकाश थपलियाल, पीएल खंतवाल, शिक्षा अभिभावक संघ के अध्यक्ष दामोदर सिंह व प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल सहित कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र भंडारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान, लक्ष्यगीत की भी प्रस्तुति दी। साथ ही विद्यार्थियों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, राजस्थानी, नेपाली व हिंदी गानों पर नृत्य भी प्रस्तुत किए। अतिथियों ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने की भी सीख दी। अभियान के दौरान विद्यालय के आसपास साफ-सफाई के साथ ही पूर्व में लगाए गए पौधों की निराई-गुड़ाई भी की गई। इस मौके पर पूनम पांथरी, अरविंद कुमार वर्मा, विनोद कुमार, प्रकाश चंद्र, नीरज कुमार, राजेंद्र कुमार भंडारी, अनिल प्रसाद गौड़, महेश मोहन, अनिल राणा, यशोदा नैथानी, विवेक चौहान, मेहरबान सिंह रावत आदि मौजूद रहे।