बिग ब्रेकिंग

उत्तराखंड में तेजी से चढ़ रहा कोरोना वायरस का ग्राफ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

मंगलवार को रिकॉर्ड 7028 नए मामले, 85 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से चढ़ रहा है। मंगलवार को रिकॉर्ड 7028 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 85 की मौत हुई है। हालांकि, 5696 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 204051 हो गई है। इनमें से 140184 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में 56627 मामले एक्टिव हैं, जबकि अब तक 3015 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4225 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। नरेंद्रनगर ब्लॉक के बगीद गांव में 39 ग्रामीण कोरोना पाजि़टिव मिले हैं। गांव को कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया है। गजा के पास बगीद गांव की प्रधान लक्ष्मी चौहान ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से ग्रामीणों की कोरोना जांच की मांग की थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच की तो 39 ग्रामीणों की रिपोर्ट पाजि़टिव आई है। प्रशासन ने गांव को कंटेन्मेंट जोन बना दिया है। तहसीलदार गजा रेनू सैनी ने बताया कि गांव में जरुरत का सामान ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाएगा। सभी को कोरोना किट दे दी गई है। ग्रामीणों के संपर्क में आये नागरिकों की सूची बनाई जा रही है। उप जिला चिकित्सालय में सोमवार को 49 लोग के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें से चार लोग संक्रमित पाए गए। वहीं आटीपीसीआर जांच के लिए 81 लोग के सैंपल लिए गए। इसके अलावा जिन लोग के पूर्व में सैंपल लिए गए थे, उनमें 48 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं यहां बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में 108 लोग को टीका लगाया गया। चमोली जिले के थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एक ढाई माह की बच्ची की कोरोना से मौत हो गयी। बच्ची की दादी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। जनपद चमोली में सोमवार को कोरोना के 169 नए मामले सामने आए। थराली में बच्ची की मौत होने के स्वजन को होम आइसोलेट किया है। थराली स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. पूनम के मुताबिक ढाई माह की बच्ची को उसके स्वजन गंभीर हालत में अस्पताल लाए थे। बच्ची का एंटीजन टेस्ट करने पर उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया। इसके तुरंत बाद ही बच्ची ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। वहीं बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके स्वजन का भी एंटीजन टेस्ट किया गया, एंटीजन टेस्ट में बच्ची की दादी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई जबकि ढाई माह की मासूम की मां व दादा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची के स्वजन की आरटीपीसीआर टेस्टिंग भी की जाएगी व रिपोर्ट आने तक सभी को होम आइसोलेट किया है। सैनिक कल्याण मंत्री गणोश जोशी ने सोमवार को गढ़ी कैंट स्थित छावनी अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल को 150 बेड के कोविड केयर सेंटर के तौर पर विकसित किया जा रहा है। सैनिक कल्याण मंत्री स्वयं इस अस्पताल को तैयार करा उपचार शुरू कराने के लिए प्रयासरत हैं। तभी निमार्ण कार्यों की प्रगति को वह दिन-रात मॉनिटर कर रहे हैं। मंत्री ने अस्पताल निमार्ण की जिम्मेदारी देख रही कैंट बोर्ड की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन को निर्देश दिए हैं कि निमार्ण को जल्द पूरा कराया जाए। इसके लिए आवश्यक उपकरण, दवाएं,चिकित्सक व अन्य स्टाफ के लिए सेना अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा कि काम दो स्तर पर किया जाए। पहला अस्पताल के निमार्ण कार्य और दूसरा अस्पताल के लिए आवश्यक संसाधन की उपलब्धता। ताकि निर्माण में लग रहे समय में ही तमाम व्यवस्था हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!