कोटद्वार-पौड़ी

जीआरआरसी लैंसडौन के फुटबॉल कोच अरूण नेगी को किया सम्मानित

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। कोटद्वार फुटबॉल एसोशिएशन एवं जिला फुटबॉल एसोशिएसन द्वारा गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडौन के फुटबॉल कोच अरूण नेगी को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।
बालासौड़ स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित सम्म्मान समारोह को संबोधित करते हुए स्व. शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था के सचिव सुनील रावत ने कहा कि फुटबॉल कोच अरूण नेगी अभी ऑनलाईन फीफा हाईजिन इम्पलीमेशन ऑफिसर डिप्लोमा पास किया है, जो कोरोना काल में खिलाड़ियों को साफ-सफाई एवं सुरक्षित रखने के लिए विशेष रूप से ध्यान देने हेतु तैयार करने पर दिया जाता है। अरूण नेगी एक कुशल राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ-साथ एक अच्छे कोच के रूप में भी जाने जाते हैं। अरूण  ने वर्ष 2015 में एनआईएस फुटबाल डिप्लोमा, वर्ष 2017 में फीफा डी लाईसेंस कोंचिग सर्टिफिकेट, वर्ष 2019 में फीफा सी लाईसेंस कोचिंग सर्टिफिकेट भी पास किया है। वर्ष 2016 में राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी फुटबाल प्रतियोगित में बतौर उत्तराखण्ड फुटबाल टीम के कोच के रूप में अपनी सेवा दी है। अपने नेतृत्व में गढ़वाल रेजीमेंट सेन्टर लैंसडौन की फुटबॉल टीम ने 2011 में शहीद मुकेश बिष्ट राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट, 2015 मे ऊर्जा कप, 2017 में काली कुमाऊं  फुटबॉल टूर्नामेंट चम्पावत कुमाऊं तथा 2017-18 में स्व0 शशिधर भट्ट स्मृति राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जीते हैं। इस मौके पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह रावत, सचिव सुनील रावत, सिद्धार्थ रावत, गोपाल जसोला, हरीश शर्मा, मनीष भट्ट, कोटद्वार फुटबॉल एसोशिएसन के अध्यक्ष दर्शन भण्डारी, प्रमोद गुसांई, ऋतिक नेगी, पुष्पेन्द्र नेगी, हीर्रा ंसह भंडारी, अतुल भट्ट, तरूण गौड़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!