उत्तराखंड

उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में हुई 31 प्रकरणों पर सुनवाई, 15 शिकायती प्रकरणों का हुआ निस्तारण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में आज कुल 31 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 15 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुनवाई बैठक ड आरकेजैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सुनवाई में सिकन्दर, पुत्र पुत्तन, किच्छा जिला-ऊधमसिंहनगर शिकायती प्रकरण में मा आयोग के समक्ष पुलिस क्षेत्राधिकारी, सितारगंज के अनुपस्थित रहने, अयूब असारी, पुत्र छोटे अंसारी, निवासी पहाड़गंज, वार्ड रुद्रपुर, जिला-ऊधमसिंहनगर के उपजिलाधिकारी, खटीमा के अनुपस्थित रहने, प्रार्थीनी महक हुसैन, पुत्री सरताज हुसैन, निवासी मौहल्ला रहमखानी, काशीपुर, जिला-ऊधमसिंहनगर के शिकायती प्रकरण में अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, ऊधमसिंहनगर के अनुपस्थित रहने तथा असगर अली, सदस्य, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, देहरादून पुत्र मकसूद, निवासी-ग्राम जैनपुर झंझेडी, पो-लण्ढौरा, तहसील-रूडकी, हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में अनुपस्थित रहने पर मा आयोग द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण सहित 04 दिसम्बर 2023, को मा आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये।
कु सोनम, पुत्री रामस्वरूप, निवासी-मौहल्ला कडच्छ, ज्वालापुर, हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में मा आयोग के समक्ष प्रस्तुत वीडियों क्लिप में चौकी इन्चार्ज, शोभा रावत, ज्यालापुर के द्वारा किये गये अनैतिक व्यवहार के विरूद्घ एफ आई आर। दर्ज किये जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को दिये गये। इसी प्रकार मुन्तियाज, पुत्र स्व जहूर हसन, निवासी-देवनगर कालोनी, रावली महदू थाना सिडकूल, हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में पुलिस विभाग द्वारा एक तरफा कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में मजहर नईम नवाब, मा उपाध्यक्ष द्वारा शिकायतकर्ता की तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के विरूद्घ एफ आई आर। दर्ज किये जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को दिये गये। तनवीर हाशिर, प्रवक्ता, रसायन विज्ञान, राईक चिल्हाड़, देहरादून स्थाई निवासी लाल कोठी, चन्द्रबनी निकट वाइल्ड लाइफ कालोनी, मोहब्बेवाला, देहरादून के नियम विरुद्घ किये गये स्थानान्तरण संबंधी शिकायती प्रकरण के सम्बन्ध में निदेशक, मा शि विभाग, देहरादून को वर्तमान में रिक्त पद डाइट रुड़की में स्थानान्तरण किये जाने के निर्देश मजहर नईम नवाब, मा उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये। हलीम मोहम्मद के एक अन्य शिकायती प्रकरण में अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, ऊधमसिंहनगर द्वारा उपलब्ध करायी गयी संयुक्त जांच समिति की आख्यानुसार प्रभारी निरीक्षक, 17 मील चौकी, ऊधमसिंहनगर के विरूद्घ अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने हेतु प्रकरण पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, देहरादून को प्रेषित किये जाने के निर्देश मजहर नईम नवाब, मा उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये। अयूब अंसारी, पुत्र छोटे असारी, निवासी-पहाडगंज, रूद्रपुर, जिला-ऊधमसिंहनगर के शिकायती प्रकरण में उपजिलाधिकारी, रूद्रपुर की जांच आख्यानुसार पहाड़गंज रूद्रपुर स्थित नूरी मस्जिद में टीन शेड डालने संबंधी कार्यवाही के निर्देश मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम, रूद्रपुर को दिये गये। इसके अतिरिक्त अन्य शिकायती प्रकरणों में शिकायर्ता इरशाद अंसारी, नैनीताल, सिकन्दर हुसैन अन्सारी, नैनीताल, अजीम, चमोली की समस्याओं का समाधान हो जाने पर मा आयोग को प्रेषित आभार पत्र के क्रम में प्रकरणों को मा आयोग स्तर से निक्षेपित किया गया।
इस अवसर पर मजहर नईम नवाब, सरदार इकबाल सिह, मा उपाध्यक्षगण, गुलाम मुस्तफा, वरीश, असगर अली, सन्तोख सिंह नागपाल, अब्दुल हफीज राही, सीमा जावेद, परमिन्दर सिंह, मौ तस्लीम, मा सदस्यगणों, जे़एस। रावत, सचिव, अल्पसंख्यक आयोग एवं शमा प्रवीन वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!