कोटद्वार-पौड़ी

पर्यटन के रूप में उभरेगा खिर्सू : रावत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रदेश के उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा के अन्तर्गत खिर्सू (माण्डाखाल) के प्रवेश द्वार, प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा के भवन मरम्मत सौंदर्यकरण कार्य, प्राथमिक विद्यालय नौगांव के मरम्मत एवं सौंदर्यकरण कार्यों व प्राथमिक विद्यालय नौगांव में अतिरिक्त कक्ष-कक्षा का शिलान्यास किया। साथ ही राइका चोपड़ा के मरम्मत/सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा में बाल वाटिका के बच्चों को सामग्री वितरित की। इस दौरान मंत्री ने चौबट्टा और चोरीखाल में प्रस्तावित पार्किंग का निरीक्षण किया।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत शनिवार से दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण पर है। भ्रमण के पहले दिन मंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर रूप से जनता के हित में कार्य कर रही है। देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन व तीर्थाटन की अपार संभावनाओं को तलाशने और तराशने का काम राज्य की सरकार बखूबी से कर रही है। उन्होंने कहा कि खिूर्स ब्लॉक पर्येटन रूप में उभरेगा। कहा कि रोजगार की एक राह पर्यटन के क्षेत्र से भी होकर निकलती है। शिक्षा के स्तर को हर स्तर से सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयों का सौंदर्यकरण/मरमत कार्य तेजी से हो रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को समय पर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए बेहतर परिवेश देना भी राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इस अवसर पर यूबीसी चेयरमैन मातवर सिंह रावत, उप जिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, भाजपा पौड़ी पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, पाबौ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल, नरेंद्र रावत, अनिल भंडारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!