बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार की कौड़िया पुलिस चैकपोस्ट को टक्कर मार कर 15 पेटी शराब लेकर तश्कर पहुंचे सतपुली

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

कौड़िया चेक पोस्ट व सतपुली बैरियर में पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। मंगवार को कोटद्वार, दुगड्डा और गुमखाल पुलिस चौकियों को चकमा देकर शराब तस्कर गुड़गांव से कार में 15 पेटी शराब लेकर सतपुली पहुंच गये। सतपुली में शराब तस्कर ने पुलिस बैरियर को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा। सतपुली पुलिस ने दो शराब तस्कारों को गिरफ्तार कर 15 पेटी अवैध शराब बरामद की है। साथ ही कार को भी सीज कर लिया है। शराब तस्कर गुरूग्राम हरियाणा से शराब ला रहा था। कार चालक ने कोटद्वार की कौड़िया चेक पोस्ट व सतपुली बैरियर में डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को टक्कर मारी। गनीमत रही कि पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें नहीं आई।
मंगलवार को सुबह कोटद्वार कौडिया चेक पोस्ट की ओर आरजे लिखा हुआ एक वाहन नजीबाबाद की ओर से तेजी से आ रहा था। चेक पोस्ट पर उपनिरीक्षक महेश पाल व कांस्टेबल चरण सिंह ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक डयूटी पर तैनात कर्मियों को टक्कर मारकर व बैरियर तोड़कर फरार हो गया। जिसकी सूचना पुलिस कर्मियों ने उच्चाधिकारियों व कंट्रोल रूम को दी। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम गठित कर सभी थाना/चौकियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त बैरियर/चैक पोस्टों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहन (सफेद रंग की ब्रेजा) को रोकने हेतु निर्देशित किया गया। वाहन चालक दुगड्डा और गुमखाल पुलिस को भी चकमा देकर फरार हो गया। थाना सतपुली पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन को पकड़ने के लिए बैरियर लगाया गया। कार चालक ने पुलिस बैरियर देखते ही और तेजी से वाहन चलाकर बैरियर पर टक्कर मार दी। जिससे बैरियर पर तैनात कांस्टेबल शूरवीर सिंह को चोटें आई। पुलिस ने वाहन चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर कार से 15 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की। थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि शमीर पुत्र सुमीर खान निवासी हाउस नम्बर 6, गली नम्बर 6, बजरंग धाम, शीतला मंदिर कॉलोनी, थाना सेक्टर 5, जिला गुडगांव हरियाणा, रमीज पुत्र सल्लामुद्दीन ग्राम तलारपुर, पालपुर, थाना शेखपुर अहीर, जिला अलबर, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रकार पुलिस द्वारा जिस प्रकार कार आने से पहले ही बैरिकेटिंग लगा दिया था और कार सवार ने बैरिकेटिंग को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन बेरिकेटिंग में कार के टायर फंसने के कारण वह पकड़े गये। वरना वो कार लेकर यहां से भी फरार हो जाते।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
शमीर पुत्र सुमीर खान निवासी हाउस नम्बर 6, गली नम्बर 6, बजरंग धाम, शीतला मंदिर कॉलोनी, थाना सेक्टर 05, जिला गुडगांव (हरियाणा), रमीज पुत्र सल्लामुद्दीन निवासी ग्राम तलारपुर, पालपुर, थाना शेखपुर अहीर, जिला अलबर (राजस्थान)। पुलिस ने 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत 81,000 रूपये लगभग), कार बरामद की।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में आईपीसी की धारा 279/336/427 एवं थाना सतपुली में आईपीसी की धारा 307/60(1)/72 आबकारी अधिनियम व 2/3 लोक संपति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल, कांस्टेबल शूरवीर सिंह, कुलदीप सिंह, प्रकाश चन्द्र आदि पुलिस टीम में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!