आटा प्लांट में आग लगने से करोड़ों का नुकसान
रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा अंतर्गत बरेली रोड पर स्थित सांवरिया आटा प्लांट में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल की गाड़ियों ने लगभग 12 घंटे में आग पर किसी तरह काबू पाया। बड़ी संख्या में बारदाना और गेहूं, आटा व चोकर की बोरियां जलकर राख हो गयी। मशीनें भी आग की चपेट में आ गईं। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बरेली रोड पर शिवम इंटरप्राइजेज के परिसर में व्यवसायी सचिन जिंदल का सांवरिया फूड के नाम से आटा प्लांट है। इसमें गेहूं, आटा और चोकर की बोरियों का स्टॉक लगा है। प्लांट रात में बंद रहता है। बुधवार सुबह पांच बजे शार्ट सर्किट से प्लांट में आग लग गई। प्लांट के बाहर रहने वाली लेबर ने जब धुआं निकालता देखा तो उन्होंने प्लांट के स्वामी सचिन जिंदल को इसकी सूचना दी। सचिन किसी कार्यवश दिल्ली गए हुए थे। जानकारी मिलते ही सचिन के परिजन व परिचित मौके पर पहुंच गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर फायर ब्रिगेड की तीन और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान आग की लपटों ने बारदाना, गेहूं, आटा और चोकर की बोरियों समेत प्लांट की मशीनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी मिलते ही नगर के व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। विधायक तिलकराज बेहड़ ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पानी लाने के लिए कई चक्कर लगाने पड़े। बोरियों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर कर्मी 12 घंटे तक जूझते रहे। इसके बावजूद बोरियों से धुआं निकालता देखा गया। प्लांट के स्वामी सचिन जिंदल ने बताया कि चालीस लाख रुपये का बारदाना समेत आग लगने से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है। वहीं ऊर्जा निगम के जेई ओम कुमार ने बताया कि खंभे अथवा मीटर से पहले किसी तरफ का फॉल्ट नहीं पाया गया है।