कोटद्वार-पौड़ी

महाविद्यालय में लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने को चलाया ऑनलाइन प्रतिज्ञा अभियान 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में मंगलवार को प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 130 करोड़ भारतीयों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही लोकल उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए लोकल से वोकल ऑनलाइन प्रतिज्ञा अभियान चलाया। प्राचार्या ने बताया कि हम सभी को प्रतिज्ञा लेनी है कि हम सभी लोकल उत्पादों को बढ़ावा देंगें।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार और एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने जागरूकता अभियान के तहत एक वेबीनार का आयोजन किया। वेबीनार के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को आत्मनिर्भर भारत और लोकल पर वोकल की प्रतिज्ञा के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर प्राचार्या ने सभी कैडेट्स को लोकल से वोकल की ऑनलाइन प्रतिज्ञा के लिए अपने आसपास के सभी लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि महाविद्यालय में सर्वप्रथम प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने स्वयं ऑनलाइन प्रतिज्ञा लेकर सभी को जागरूक किया और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षणेतर कर्मचारियों, छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन प्रतिज्ञा हेतु आह्वान किया। डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत अभी तक महाविद्यालय के 3100 लोगो ने ऑनलाइन प्रतिज्ञा लेकर ई-प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है, जो महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान को 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर कैडेट मयंक नेगी, सौरव रावत, प्रियंका, प्रवेश चौहान, अंजलि नेगी, अतुल खंतवाल सहित महाविद्यालय के सभी कैडेट्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!