बिग ब्रेकिंग

मसूरी में कोरोना फैला, एक भाग में पूर्ण लाकडाउन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

गोलवे कार्टेज, सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज को कन्टेनमेंट जोन घोषित
देहरादून। जनपद के मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित गोलवे कार्टेज, सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपानाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।
गोलवे कार्टेज, सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में सेन्ट जार्ज स्कूल परिसर तक, पश्चिम दिशा सेन्ट जार्ज स्कूल परिसर तक, उत्तर दिशा में सेन्ट जार्ज परिसर तक, तथा दक्षिण दिशा में सेन्ट जार्ज परिसर तक अवस्थित है को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मसूरी क्षेत्र का केवल उक्त स्थान ही लॉकडाउन रहेगा, उक्त स्थान पर रहने वाले व्यक्ति अन्य स्थान पर आवागमन नही करेंगे।
प्रभारी जिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की वस्तुए उपलब्ध कराने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, दूध आदि के लिए सहायक निदेशक डेरी को निर्देशित किया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी को क्षेत्र में साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनमानस से अपेक्षा की है कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम तथा बुखार आदि के लक्षण महसूस होते हैं तो 0135-2724506, 2626066, 2726066 एवं मोबाईल नम्बर 7534826066 पर सूचित कर सकते हैं, ताकि चिकित्सा सुविधा सुलभ कराई जा सके। आकस्मिक स्थिति में पुलिस विभाग के टोल फ्री न0 112 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त क्षेत्र में सामुदायिक निगरानी कराने के निर्देश दिए।

प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत, 52 संक्रमित मिले
देहरादून । प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत और 52 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 97806 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 9080 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सात जिलों में 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 30 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में नौ, हरिद्वार में छह, नैनीताल में तीन, उत्तरकाशी में दो, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।
प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसमें एम्साषिकेश में 63 वर्षीय महिला कोरोना मरीज ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। अब तक 1703 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 24 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 94082 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 609 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!