कोटद्वार-पौड़ी

नगर की कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

शराब, खनन माफिया, ब्लैक मेलर शहर में हावी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने नगर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि शराब माफिया, खनन माफिया, ब्लैक मेलर प्रवृत्ति के लोग शहर में हावी है। आलम यह है कि संगीन धाराओं के आरोपी खुल्लेआम घूम रहे है, लेकिन जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। जिससे जनता में आक्रोश पनप रहा है। शहर में बढ़ते अपराध से स्थानीय लोग डरे सहमें है एवं अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होंने जिम्मेदारों के खिलाफ अतिशीघ्र कारवाई करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कोटद्वार शहर में अपराधी खुल्लेआम घूम रहे है। पुलिस चालान कर जनता को परेशान कर रही है, वहीं अवैध खनन में लिप्त डम्पर सड़कों पर मौत बन कर दौड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में अपराध चरम सीमा पर है और पुलिस चैन की नींद सो रही है। जिससे प्रतीत होता है कि अपराधियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। खनन करने के लिए उत्तर प्रदेश के कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शहर में डेरा जमाए हुए है। वह आये दिन स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे है, लेकिन कोटद्वार की पुलिस उन पर कार्यवाही न कर अपनी मित्रता निभा रही है। प्रवेश रावत ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था के नाम पर केवल दुपहिया वाहन चालकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जबकि ओवर लोड डंपर सुबह से रात तक खुल्लेआम चल रहे है उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि एसएसपी और कोतवाल सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर झूठी वाहवाही बटोर रहे हैं और जनहित के मामलों की तरफ से उन्होंने चुप्पी साधी हुई है। पुलिस के अधिकारियों को फेसबुक में आने का इतना ही शौक है तो उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देकर गढ़वाली फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही ऐसे अधिकारियों को जनपद से नहीं हटाया गया तो पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!