कोटद्वार-पौड़ी

ऑन लाइन दिया आईआरएस से सम्बन्धित प्रशिक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद के समस्त अधिकारियों को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी तथा उत्तराखण्ड शासन द्वारा भूकम्प से सम्बन्धित टेबल टॉप अभ्यास एवं आईआरएस से सम्बन्धित प्रशिक्षण ऑनलाईन वेबिनार के माध्यम से दिया गया।
वेबिनार में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा अर्ध रात्रि में आये भूकम्प की स्थिति से निपटने हेतु राज्य/जनपद स्तर पर खोज एवं बचाव कार्य तथा संचार व्यवस्था बाधित हो जाने पर किस प्रकार आईआरएस के अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावित क्षेत्र में खोज एवं बचाव कार्य सम्पादित करेगे से सम्बन्धित टास्क दिया गया। साथ ही आपदा की स्थिति से निपटने के लिए समस्त संसाधन को क्रियाशील स्थिति में रखने के निर्देश दिये। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा दिये गये टास्क के क्रम में जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर गठित आईआरएस टीम को तत्काल क्रियाशील किया गया। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने वेबिनार के माध्यम से प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक रेडियो अनुप काला, एसई लोनिवि राजेश शर्मा, अ0अ0 लोनिवि अरूण पाण्डेय, आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपेश चन्द्र काला, आरटीओ अनीता, डीपीआरओ एमएम खान, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, एसीएमओ डॉ. अशोक तोमर, तहसीलदार पौड़ी एचएन खंडूड़ी, जल संस्थान से सुनील बिष्ट, फायर से दयाल सिंह, जनपद मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार सहित समस्त आईआरएस से सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!