अस्पतालों में तीन दिन बाद खुली ओपीडी, मरीजों की लगी भीड़
विकासनगर। पछुवादून के अस्पतालों में तीन दिन बाद ओपीडी खुली तो मरीजों की भीड़ लग गई। पंजीकरण काउंटर से लेकर चिकित्सकों के केबिन के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें नजर आईं। ऐसे में पूरे ओपीडी समय के दौरान डॉक्टर भी खूब व्यस्त दिखाई दिए। ज्यादा मरीज आने के कारण कुछ चिकित्सकों ने एक घंटे अधिक समय तक ओपीडी का संचालन किया। रविवार से मंगलवार तक लगातार तीन दिन अस्पतालों की ओपीडी बंद रही। इन तीन दिनों में सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही नियमित रहीं। हालांकि विशेषज्ञ चिकित्सकों को आन कॉल भी रखा गया। इमरजेंसी में उनकी सेवाएं भी ली गई। बावजूद इसके जब बुधवार को ओपीडी खुली तो उप जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गई। आम दिनों के मुकाबले बुधवार को लगभग दो सौ मरीज अधिक पहुंचे। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक पंजीकरण काउंटर पर मरीजों और उनके परिजनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक बुधवार को सात सौ से अधिक मरीज ओपीडी में उपचार को पहुंचे। इससे कई चिकित्सकों को साढ़े तीन बजे तक ओपीडी में बैठना पड़ा। उप जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. विजय सिंह ने बताया कि कभी भी जब तीन दिन तक ओपीडी बंद होती है, तो स्वाभाविक रूप से अगले दिन मरीज बढ़ जाते हैं। सभी मरीजों को जांच के बाद आवश्यक उपचार दिया गया।