हरिद्वार। डीएम कमेंद्र सिंह के आदेश पर अवैध रूप से बिना मान्यता के चल रहे मदरसों पर सील लगने के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने लालढांग क्षेत्र के पांच मदरसा संचालकों को नोटिस जारी किया है। इन मदरसों को एक सप्ताह के भीतर एसडीएम कार्यालय में मान्यता संबंधी दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। नोटिस प्राप्त करने वाले मदरसों में गैंडीखाता के गुज्जरबस्ती में संचालित मदरसा अरबिया गुलशन शाह सकलेन, ईसातूल इस्लाम, जामिया इस्लामिया दारुल तस्किया काला गढ़, और लालढांग स्थित मदरसा फैजूल इस्लाम शामिल हैं। इन मदरसों को नोटिस जारी करने के पीछे का उद्देश्य यह है कि ये मदरसे अवैध रूप से बिना मान्यता के चल रहे थे, जो कि नियमों के विरुद्ध है। डीएम कमेंद्र सिंह ने बताया कि यदि मदरसे निर्धारित समय में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। यह कार्रवाई मदरसों को नियमों के अनुसार चलाने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए की जा रही है।