बिग ब्रेकिंग

पौड़ी जिले में 25 और मिले कोरोना संक्रमित 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने से जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं लोगों में भय व्याप्त है। सोमवार को जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 25 लोग सामने आये है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार शाकम्बरी ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड कोटद्वार में कार्यरत 27 वर्षीय पुरूष कर्मचारी, 28 वर्षीय पुरूष कर्मचारी, शिब्बूनगर कोटद्वार निवासी 60 वर्षीय पुरूष, सूर्या नगर निवासी 58 वर्षीय पुरूष, बीईओ कार्यालय जयहरीखाल में कार्यरत 58 वर्षीय पुरूष कर्मचारी, 46 वर्षीय महिला कर्मचारी, 45 वर्षीय महिला कर्मचारी, 52 वर्षीय पुरूष कर्मचारी, एकेश्वर ब्लॉक के मलेठी सतपुली निवासी 32 वर्षीय पुरूष, हिंडोलाखाल टिहरी निवासी 65 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 46 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 3 वर्षीय बालिका, नर्सरी रोड़ श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय महिला, डाक बंगला श्रीनगर निवासी 75 वर्र्षीय वृद्ध, श्रीनगर निवासी 45 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवती, 21 वर्षीय युवक, 41 वर्षीय पुरूष, 24 वर्षीय युवक, हापुड उत्तर प्रदेश निवासी 34 वर्षीय पुरूष, गुड़गांव हरियाणा निवासी 28 वर्षीय पुरूष, कीर्तिनगर टिहरी निवासी 62 वर्षीय महिला, स्वर्गाश्रम यमकेश्वर निवासी 40 वर्षीय पुरूष, छतरपुर दिल्ली निवासी 50 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय पुरूष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों कोरोना जांच के लिए उक्त लोगों के सैंपल लिये थे।
शाकम्बरी ऑटो मोबाइल तीन दिन के लिए बंद 
कोटद्वार। शाकम्बरी ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड कोटद्वार के तीन कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर प्रशासन ने कम्पनी को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि शाकम्बरी ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड कोटद्वार में कार्यरत तीन कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। व्यापक जनहित एवं आम जनमानस में कोविड-19 प्रसार की संभावना के दृष्टिगत उपरोक्त चिन्हित स्थानों पर सेनेटाइजेशन कर नियमानुसार विसंक्रमित किया जाना आवश्यक है। उक्त संस्थान को गहन सैनेटाईज करने के साथ सम्भाव्य कोरोना वायरस को निष्क्रय किये जाने हेतु सीमित अवधि के लिए उक्त संस्थान को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि व्यापक जनहित एवं आम जनमानस में कोविड-19 प्रसार की संभावना को न्यून करने हेतु तत्काल प्रभाव से शाकम्बरी ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड कोटद्वार को तत्काल गहन सैनेटाईज किये जाने एवं सैनेटाईज उपरान्त अग्रिम तीन दिवसों (72 घंटे) तक बंद करने के आदेश पारित किये गये है।
पौड़ी जिले में 12 हजार 569 की रिपोर्ट लम्बित
कोटद्वार। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टू-नेट रूप से 68 हजार 965 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 53 हजार 751 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 12 हजार 569 की रिपोर्ट लम्बित है। जिले में अब तक 2 हजार 645 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। जिसमें से 2 हजार 2 सौ 21 स्वास्थ्य हो चुके है, जबकि 29 लोगों की मौत अब तक कोरोना वायरस की वजह से हुई है। जिले में 395 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 73 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 22 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट व 51 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 37 लोग हैं, जिनमें 20 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 2 परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट, 5 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 5 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट व 5 डीसीसीसी सतपुली में है। जनपद में होम आइसोलेशन में 190 लोग हैं, जिनमें पौड़ी ब्लॉक में 38, कोट ब्लॉक में 2, खिर्सू में 79, कल्जीखाल 1, दुगड्डा 32, द्वारीखाल 7, रिखणीखाल 1, यमकेश्वर 8, थलीसैंण 2, पाबौं 6, पोखड़ा 1, एकेश्वर 3, नैनीडांडा 2, बीरोंखाल 1, जयहरीखाल 4 सहित 3 टिहरी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, दिल्ली, देहरादून के शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग ने 57 व्यापारियों के लिए सैंपल
कोटद्वार। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज में कोरोना जांच के लिए व्यापारियों के सैंपल लिये। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने हेतु आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 57 व्यापारियों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिये। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि सोमवार को कौड़िया चेक पोस्ट से बुद्धा पार्क के मध्य एवं कोटद्वार बाजार मध्य मालिनी मार्केट, झंडाचौक कोटद्वार, गंगादत्त जोशी मार्ग, स्टेशन रोड़ आदि स्थान के समस्त व्यापारियों की कोरोना जांच के लिए आर्य कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद रोड़ कोटद्वार में शिविर का आयोजन किया गया। लालबत्ती चौराहा से देवी मंदिर होते हुए समस्त भाबर क्षेत्र के व्यापारी एवं दुकानदारों के मंगलवार 27 अक्टूबर को इंटर कॉलेज मोटाढांक में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!