पिथौरागढ़। नगर के समीप गणकोट में लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। जल जीवन मिशन में बिछाई गई पाइप आपदा के दौरान कई स्थानों पर टूट चुकी है। स्थानीय लोगों ने आपदाग्रस्त गणकोट की सुध न लिए जाने का आरोप लगाया है। जिला मुख्यालय से नजदीक गणकोट में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्राम प्रशासक नीरज कुमार ने बताया कि बीते सितंबर माह में आपदा से गणकोट क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ। पेयजल लाइन टूटने से लोग काफी वक्त से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय कमल उपाध्याय ने कहा कि प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत को संरक्षित करने का सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। हकीयत यह है कि पिछले साल आपदा के दौरान नौले में मलबा भर गया था जो अभी तक नहीं साफ किया गया है। ग्रामीण राम पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन पेयजल सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग उठाई है।