पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर लिया सुरक्षा का संकल्प
चमोली : रक्षाबंधन के त्योहार को चमोली जिले में उल्लास, उमंग और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सोमवार को सम्पन्न रक्षाबंधन पर्व पर बहिनों ने भाइयों के हाथ में राखी बांधी। रक्षाबंधन के अवसर पर मंदिरों में भी बड़ी भीड़ जुटी। गोपेश्वर में गोपीनाथ मंदिर में रक्षाबंधन की शुरुआत भगवान गोपीनाथ के दर्शन पूजन और उन्हें राखी अर्पित करने से हुई। उदगम घाटी में स्थित प्रसिद्ध बंशीनारायण मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर भगवान श्रीहरि नारायण बंशीनारायण की पूजा अर्चना कर राखी अर्पित की गोपेश्वर को हरा भरा बनाने में लगे संकल्प अभियान कार्यकर्ताओं ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी ने बताया 2014 पौधों पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी सुरक्षा का संकल्प का अभियान जन सहयोग से जारी है। इस अवसर पर मनोज तिवारी, सुशीला सेमवाल, सुधीर चमोला, सतेश्वरी तिवारी, बेलमती रावत, पावनी, मौली, सुमन तिवारी, आस्था तिवारी, बिश्मबरी गोस्वामी समेत कई महिला वह बच्चे उपस्थित थे। (एजेंसी)