धरसों-मझेड़ा सड़क बंद होने से दिक्कत बढ़ी
चम्पावत। पाटी की धरसों-मझेड़ा सड़क लंबे समय से बंद होने के कारण ग्रामीणों को को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अतिवृष्टि में मलबा आने के चलते सड़क गत माह जुलाई से बंद है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर सड़क खुलवाने की गुहार लगाई है। धरसों की ग्राम प्रधान माधवी देवी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मझेड़ा तोक से धरसों तक एक किमी लंबी सड़क जुलाई में अतिवृष्टि के कारण मलबा आने से सड़क बंद हो गई थी। सड़क नहीं खुलने से जहां आम लोगों, स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं किसान अपनी उपज बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। ज्ञापन में गोपाल भट्ट, रघुवर राम, नरेश राम, पूरन नाथ, बची नाथ, दीपक सिंह, जयंती देवी, उमेश सिंह, बद्रीदत्त, वासुदेव जोशी, तारा दत्त, मोहन नाथ, आशा देवी, गणेश चंद्र, शेर नाथ, मोहनी देवी के हस्ताक्षर हैं।