श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती मनाई जायेगी। कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कार्यक्रम के संयोजक गणेश भट्ट ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर में होने वाले कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करेंगे। साथ ही प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर और मीरा रतूड़ी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और महिला मंगल दल से जुड़ी महिलाओं को कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक में मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, भाजायुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुधीर जोशी, मंडल महामंत्री दिनेश पटवाल, गुड्डी गैरोला, विजयलक्ष्मी रतूड़ी, पंकज सती, मीना असवाल, उषा कंडारी आदि मौजूद थे।