कोटद्वार-पौड़ी

राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया 15 यूनिट रक्तदान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयन्ती के अवसर पर ग्राम सभा सेंधी स्थित शिव मंदिर परिसर, मुख्य मार्ग की साफ-सफाई की। इस मौके पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रकतदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक एवं जिला नोडल अधिकारी पौड़ी परितोष रावत, मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, हिमांशु द्विवेदी, राजन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर जनपद पौड़ी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वय परितोष रावत के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों ने आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर कोटद्वार की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा ढौंडियाल, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश राणा, युगजीत सेमवाल, नेहा सेमवाल, गौरव दत्त, दिनेश सिंह रावत, गणेश भट्ट, मनीष मधवाल, विकास राजपूत, राजन शर्मा, हिमांशु द्विवेदी, मोहन सिंह, प्रदीप आदि शामिल थे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी, राजन शर्मा, अलका बिष्ट, सुरजी नेगी, डॉ. किशोर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
वहीं राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी दौलत सिंह गुसांई, सहायक कार्यक्रम अधिकारी बालमोहन ध्यानी, हसयोगी विनोद चन्द्र घिल्डियाल ने स्वयं सेवियों को राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत व जागरूक रहकर सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का संकल्प दिलाया।

कुष्ठ आश्रम में खाद्य सामग्री बांटी
कोटद्वार। युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्या भारती के पुरातन छात्र परिषद द्वारा कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर पुरातन छात्र परिषद के जिला संयोजक पंकज भाटिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युग प्रवर्तक के साथ-साथ आजीवन युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे, इसलिए स्वामी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सभी युवाओं को स्वामी के जीवन वृतांत से प्रेरित होकर समाज के निर्बल, असहाय लोगों की सहायता करनी चाहिए। इस मौके पर विद्या भारती के पुरातन छात्र सुभाष पांडेय, पुरातन छात्र दिनेश अग्रवाल, नवल मित्तल, कार्यक्रम संयोजक राजगौरव नौटियाल, सचिन भाटिया, दीपक माणिक आदि पुरातन छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!