पर्र्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : लैंसडौन होटल एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। नई कार्यकारणी में अजय सतीजा को अध्यक्ष और तुषार अग्रवाल को सचिव चुना गया। बैठक में लैंसडौन में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की गई। जबकि होटल एसोसिएशन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता से करने की बात कही गई।
इस मौके पर नवनियुक्त कार्यकारणी ने होटल एसोसिएशन की समस्याओं का निस्तारण करने के साथ पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। मंगलवार को पर्यटन नगरी में लैंसडौन होटल एसोसिएशन की नई कार्यकारणी गठित की गई। अजय सतीजा को अध्यक्ष चुनने के अलावा रचित एलाहबादी को उपाध्यक्ष, तुषार अग्रवाल को सचिव, अजय शंकर ढौढ़ियाल को संयुक्त सचिव, अशोक सबलोक को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।