उत्तराखंड

मोनाल कप में एसजीआरआर, डीआईटी, आईटीएम ने जीते अपने मैच

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पहला मोनाल कप इंटर यूनिवर्सिटी-कालेज चौम्पियनशिप का उद्घाटन क्रिकेट एसोसिएशन अफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने किया। पहले दिन एसजीआरआर, डीआईटी और आईटीएम ने अपने मैच जीते।
पहले दिन आयुष क्रिकेट अकादमी में हुए मैच में एसजीआरआर कालेज ने यूनिवर्सिटी अफ पेट्रोलियम की टीम को सात रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए एसजीआरआर ने बीस ओवर में पांच विकेट खोकर 147 रन बनाए। अखिल सिंह ने 40, अनय बसंत ने 39 रन बनाए। प्रवीण ने दो विकेट लिए। जवाब में यूपीईएस की टीम बीस ओवर में छह विकेट पर 140 रन ही बना सकी। लक्ष्य वर्मा ने नाट आउट 68 रन बनाए। लेकिन व टीम को जीत नहीं दिला सके। जगमोहन नगरकोटी ने 2 विकेट लिए। आयुष अकादमी में हुए दूसरे मैच में डीआईटी विवि ने जीआरडी इंस्टीट्यूट को 48 रन से हराया। पहले खेलते हुए डीआईटी ने 20 ओवर में पांच विकेट खेकर 161 रन बनाए। सिद्घार्थ गौतम ने 48 रन बनाए। आरको ज्योति ने 4 विकेट लिए। जवाब में जीआरडी 15़1 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना सकी। आरको ज्योति ने 65 रन बनाए। वैभव गौतम ने छह विकेट झटके। मम्स रायवाला में हुए मैच में आईटीएम देहरादून ने हिमालयन इंस्टीट्यूट को नौ विकेट से हराया। पहले खेलते हुए हिमालयन इंस्टीट्यूट ने 17 ओवर में सिर्फ 76 रन बनाए। दिव्यांशु ने 31 रन बनाए। संयम व दिपांशु ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में आईटीएम ने सिर्फ 9़5 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। संयम ने 51 रन बनाए। आयुष क्रिकेट अकादमी में शुरू हुई प्रतियोगिता में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें आईटीएम, जीआरडी, एसजीआरआर, एचआईटी, यूपीईएस व डीआईटी शामिल हैं। प्रतियोगिता टी ट्वंटी फार्मेट में खेली जाएगी। पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। जो आयुष क्रिकेट ग्राउंड प्रथम, आयुष क्रिकेट ग्राउंड द्वितीय व मम्स क्रिकेट अकादमी में हुए। मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल, विक्रम देसवाल, इंद्रमोहन बड़थ्वाल, केसर पटेल, डा़एचपी जोशी, अनिल डोभाल, अशोक गुप्ता, सुमित डोभाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, ललित पंवार, यश जैन आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!