उत्तराखंड

विभागीय परिषद के अध्यक्ष तेजस बने

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

टिहरी : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने विभागीय परिषद के गठन के साथ पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, स्पीच एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। विभागीय परिषद के अध्यक्ष पद पर एमकाम चतुर्थ सेमेस्टर के तेजस तड़ियाल मनोनीत हुए। सोमवार को वाणिज्य विभाग की परिषद में उपाध्यक्ष पद पर एमकाम द्वितीय सेमेस्टर के माधव गुप्ता, सचिव पद पर बीकॉम तृतीय वर्ष के प्रवीन नेगी, सहसचिव पद पर बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के सक्षम जैन और कोषाध्यक्ष पद पर बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर की सुनीता थापा मनोनीत हुए। साथ ही सुरुचि भट्ट विष्णु पांडे शिवांग श्रीवास्तव आदित्य बंसल एवं आशीष पाठक कार्यकारिणी सदस्य कक्षा प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत हुए। इस मौके पर वाणिज्य विभाग के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने छात्रों को नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ. राजपाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन में विभाग के प्राध्यापक डा.संजय कुमार, क्विज प्रतियोगिता में डा. नताशा, स्पीच प्रतियोगिता में डॉ. हिमांशु जोशी एवं रंगोली प्रतियोगिता में डॉ. आराधना सक्सेना ने विशेष सहयोग दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका में बीएससी गृह विज्ञान विभाग की डॉ. सोनी तीलारा, पर्यटन विभाग के प्राध्यापक डॉ. विजय प्रकाश, विज्ञान विभाग के प्राध्यापक भगवती प्रसाद पोखरियाल एवं प्रबंधन विभाग की प्राध्यापक डा. ज्योति शैली ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुनीता थापा बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माधव गुप्ता एमकाम द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान अभिषेक पंवार बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर व तृतीय स्थान विष्णु पांडे एमकाम द्वितीय सेमेस्टर और स्पीच प्रतियोगिता में आदित्य पैनयुली बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर प्रथम, माधव गुप्ता द्वितीय स्थान एमकाम द्वितीय सेमेस्टर और तृतीय स्थान दृष्टि रमोला एमकाम चतुर्थ सेमेस्टर का रहा। रंगोली प्रतियोगिता में सुनीता थापा और स्वाति नेगी ने प्रथम स्थान, विशाल शर्मा द्वितीय ने स्थान और अभिषेक पवार तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नताशा द्वारा किया गया। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!