देहरादून। बल्लुपुर में सिनर्जी अस्पताल के बाहर शटडाउन लेकर 11 केवी लाइन के फॉल्ट को ठीक करने के दौरान करंट से झुलसे बिजली कर्मी आशीष कुमार की हालत सुधार आया है। वसंत विहार बिजलीघर के एसडीओ विनय कुमार ने इंर्देश अस्पताल में जाकर डॉक्टरों से बिजली कर्मी के इलाज की जानकारी प्राप्त की। विनय कुमार ने बताया कि फॉल्ट ठीक करते हुए जनरेटर का बैक करंट आने से संभवत: हादसा हुआ। चूंकि कौलागढ़, गोविंदगढ़ या ऊर्जा निगम के किसी बिजलीघर से शटडाउन वापस नहीं किया गया था। 11 केवी लाइन पर काम करने के दौरान आशीष पोल पर चढ़ा हुआ था और उसे ओएनजीसी के दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा था। इस हादसे में आशीष के हाथ, पीठ, पैर मामूली रुप से जल गए हैं। डॉक्टरी रिपोर्ट में उसे दो फीसदी जला हुआ बताया गया है। शुक्रवार को उसका ईसीजी, एक्सरे, ब्लड टेस्ट कराया गया। जली हुई स्किन को इन्फेक्शन से बचाने के लिए बर्न ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। हालांकि वह पूरी तरह होश में है और परिजनों से बातें कर रहा है। एसडीओ विनय कुमार के मुताबिक हादसे की जांच विद्युत निरीक्षक द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त कर्मचारी बिना ग्लब्स के काम कर रहा था, जबकि ग्लब्स स्कूटी की डिकी में रखे हुए थे। बारिश के मौसम में सेफ्टी नार्म्स का पालन बेहद जरुरी है। ऐसा अनुमान है कि आसपास चल रहे किसी जनरेटर से बिजली लाइन में बैक करंट आया है। ऐसा तब होता है जब किसी घर, कॉम्पलेक्स की बिजली फिटिंग की एक्सेसरीज की गुणवत्ता ठीक न हो या उसे बदलने का समय आ गया हो और उसकी अर्थिंग ठीक तरह से न की गई हो, जनरेटर के लिए अलग से स्विच बोर्ड न लगाया गया हो।