तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी प्राविधिक स्वयं सेवीगणों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है।
जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के सभी प्राविधिक स्वयं सेवीगणों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जानकारी के अनुसार माइग्रेशन एंड एसाइलम प्रोजेक्ट द्वारा तीन दिनों तक या प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं शिविल जज अकरम अली द्वारा किया गया। उन्होंने सभी परा विधिक स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के सभी प्राविधिक स्वयं सेवी गणों के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है। नालसा और सालसा के तहत चलाई जा रही कल्याकारी योजनाओं की जानकारी वह आम जरूरतमंद को विधिक सेवाओं की भी जानकारियां कार्यक्रम में दी जाएगी, उन्हें ध्यान पूर्वक सुनते हुए समझे जिन चीजों में कोई संदेह हो तो बेझिझक पूछकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।