देहरादून। आज देहरादून में घंटा घर स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर शिव सेना राज्य प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि महान विधिवेता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत एंव भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के 134 वे वर्षगांठ पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। आज देश को उनके बनाये हुए संविधान पर चलने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, किशन गोपाल, दिनेश अरोड़ा, हेमंत खुराना, गगन गुलाटी, विकास मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।