देश-विदेश

कर्नाटक में फिर हुई टमाटरों की लूट! जयपुर जा रहा ट्रक ‘लापता’, लाखों का माल लदे होने का दावा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बेंगलुरु, एजेंसी। देशभर में टमाटर की आसमान छूती कीमतों ने इसे बेशकीमती बना दिया है। टमाटर के बढ़े हुए दाम अच्छे-अच्छों की हालत खराब कर दे रहे हैं। वहीं, ऐसे में टमाटर को लेकर तमाम ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जो चौंकाने वाली हैं। इसी कर्म में जयपुर जाने वाला टमाटर से भरा एक ट्रक कर्नाटक से जुड़ी एक और डकैती में गायब हो गया।
एक व्यापारी ने दावा किया है कि ट्रक के लापता होने के बाद से उसका अपने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर से संपर्क टूट गया है। यह टमाटरों से भरा ट्रक कोलार जिला मुख्यालय शहर से 11 टन टमाटर लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर जा रहा था। कोलार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें व्यापारी ने आरोप लगाया है कि ट्रक में 21 लाख रुपये के टमाटर लदे थे।
आपको बता दें कि कोलार, जहां से इन टमाटरों उपज निकलती थी, वहां के कृषि उपज बाजार समिति के प्रतिनिधियों ने टमाटर की कीमत 160 रुपये प्रति किलोग्राम आंकी है। शिकायत के अनुसार, 750 बक्सों से भरा ट्रक 27 जुलाई को कोलार में स्थानीय ‘मंडी’ से निकला था। ट्रक को जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से ट्रैक किया जा रहा था, कोलार से निकलने के बाद जाहिर तौर पर लगभग 1,800 किमी की दूरी तय कर चुका था। इसे स्थानीय सब्जी बाजार में आपूर्ति के लिए जयपुर में शनिवार रात तक अपने गंतव्य तक पहुंचना था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रक के अपने समय पर गंतव्य तक ना पहुंचने पर व्यापारी ने ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। इसके बाद संबंधित व्यापारी ने कोलार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि ट्रक गायब हो गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ”कोलार स्थित व्यापारियों में से एक से प्राप्त शिकायत के आधार पर, हमने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है क्योंकि हमें यह सत्यापित करना था कि क्या ड्राइवर अपने गंतव्य के रास्ते में किसी दुर्घटना का शिकार हुआ था या टमाटर चोरी हो गए थे। इसलिए, एक जांच शुरू की गई और हमने मामले में शिकायतकर्ता से विवरण एकत्र किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!