उत्तराखंड

टिहरी में दिन चढ़ने के साथ बढ़ा मतदान का ग्राफ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

नई टिहरी। टिहरी जिले की छह विधानसभा सीटों पर सुबह मतदान की गति धीमी रही। आसमान में हल्के बादल छाये होने के कारण सुबह धूप भी हल्की रही, जिसके चलते कम ही मतदाता सुबह-सुबह पोलिंग बूथों पर मतदान के लिये पहुंचे। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा वैसे-वैसे मतदाता घरों से बाहर निकले और मतदान का ग्राफ भी बढ़ता चला गया। दोपहर डेढ़ बजे तक टिहरी जिले में 32़58 प्रतिशत मतदान हुआ। सोमवार को कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा की वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुआ, लेकिन ठंड के चलते करीब नौ बजे तक कम ही लोग मतदान केंद्रों में पहुंचे,जैसे धूप में तेजी आई वैसे-वैसे लोग भी वोटिंग करने के लिये पोलिंग बूथों की ओर चल पड़े। दोपहर डेढ़ बजे तक जिले की घनसाली विधानसभा सीट पर 29 प्रतिशत, देवप्रयाग में 31़35, नरेन्द्रनगर में 36़12, प्रतापनगर में 29़12,टिहरी सीट पर 34़3 तथा धनोल्टी विधानसभा सीट पर 36़1 प्रतिशत मतदान हुआ। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नरेन्द्रनगर के वार्ड संख्या-2 राबाइंका में अपना वोट दिया। टिहरी सीट उजपा प्रत्याशी दिनेश धनै ने केंद्रीय विद्यालय बूथ पर, कांग्रेस प्रत्याशी ड़ धन सिंह नेगी अपने गांव के बूथ पर, भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने भी अपने गांव के बूथ मतदान किया। जिपंस अध्यक्ष सोना सजवाण ने अपने गांव फलेंडा के बूथ पर अपना डाला, डीएम इवा आशीष श्रीवास्त में सुबह-सुबह अल सेंट कलमेंट स्कूल पहुंचकर अपना वोट दिया। नरेन्द्रनगर से कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत ने आगर बूथ तथा भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने अपने बूथ पर अपना वोट डाला। उधर शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर दोपहर होते-होते मतदाताओं की लाइन लग गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!