Uncategorized

वेब सीरीज आश्रम पर प्रतिबंध लगाने की मांग

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

वेब सीरिज में संतों व आश्रम अखाड़ों की छवि को धूमिल करने का काम किया गया : श्रीमहंत नरेंद्र गिरि
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने बुधवार को एक बयान में वेब सीरीज %आश्रम% पर कड़ी आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वेब सीरिज में संतों व आश्रम अखाड़ों की छवि को धूमिल करने का काम किया गया है। कहा कि संत-महापुरुषों की गौरवशाली परंपराओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। आदि-अनादि काल से संत-परंपरा सनातन धर्म की वाहक है। पर, आश्रम वेब सीरिज में संतों की मान-मर्यादाओं को ठेस पहुंचाई गई है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोप लगाया कि पाश्चात्य संस्कृति को वेब सीरीज के माध्यम से दिखाया जा रहा है और देश व समाज में गलत संदेश पहुंचाया जा रहा है। इस मामले में मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि वेब सीरीज आश्रम पूरी तरह से संत समाज की गलत छवि और समाज में दुष्प्रभाव दर्शाने वाली फिल्म है। ऐसी फिल्मों पर राज्य व केंद्र सरकार को प्रभावी रूप से कदम उठाकर रोक लगानी चाहिए। आरोप लगाया कि भारतीय संस्कृति व सनातन परंपराओं का निर्वहन संत समाज की ओर से किया जाता है पर, आश्रम वेब सीरीज में संतों की मान-मर्यादाओं को तार-तार किया जाना न्याससंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि गुरु परंपराओं का निर्वहन आदि अनादि काल से भारतवर्ष में होता चला आ रहा है। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि मात्र पैसे के लालच में वेब सीरीज का प्रसारण किया जा रहा है। धन अर्जित करने के लिए भारतीय परंपराओं को निशाना बनाकर दर्शाना गलत है। मांग की कि ऐसी फिल्मों पर पूर्ण रूप से रोक लगानी चाहिए। सेंसर बोर्ड के अधीन ऐसी फिल्मों को लाया जाए, जिससे गलत फिल्मों का प्रसारण न हो सके। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने कहा कि संत समाज ने सदैव ही भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। ऐसी फिल्मों से संतों की छवि को धूमिल किया जा रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी फिल्मों के प्रसारण पर स्वयं हस्तक्षेप कर रोक लगाने में अग्रणी भूमिका निभाएं। स्वामी कपिल मुनि, महंत रूपेंद्र प्रकाश, महंत निर्मलदास, मुखिया महंत दुर्गादास, स्वामी ऋषि?र्श्वरानंद, कोठारी महंत जसविन्दर सिंह, स्वामी राजेंद्रानंद, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, श्रीमहंत साधनानन्द, स्वामी सोमे?र्श्वरानन्द, श्रीमहंत संपूर्णानन्द ब्रह्मचारी, महंत लखन गिरी, स्वामी रामेश्वरानन्द गिरी आदि संतों ने भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के बयान से इत्तेफाक जाहिर करते हुए वेब सीरिज की निदा की और केंद्र सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!