देहरादून। स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही 117 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) मिल जाएंगे। एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से रिक्त पदों के लिए चयनित सीएचओ की सूची विभाग को भेज दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शनिवार को मीडिया को जारी बयान में बताया कि इन चयनित सभी सीएचओ को जल्द ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनाती दी जाएगी। विदित है कि राज्य में 1683 के करीब आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं। जिसमें से 117 पर सीएचओ तैनात नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इन सभी खाली पदों को भरने के लिए एचएनबी मेडिकल विवि को चयन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिस पर नए सीएचओ का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन सभी सीएचओ को आयुष्मान मंदिरों में तैनाती दी जाएगी। इससे राज्य के दूर दराज क्षेत्रों में लोगों को इलाज की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित में से अल्मोड़ा व हरिद्वार में 16-16, बागेश्वर व चमोली में 7-7, देहरादून व नैनीताल 15-15, पिथौरागढ़ व टिहरी 12-12, उधमसिंह नगर 6, उत्तरकाशी 5, रुद्रप्रयाग 4 और चंपावत में 2 सीएचओ का चयन किया गया है।