देहरादून। साइबर ठग ने एक व्यक्ति के व्हाट्सएप का क्लोन बनाकर उसके दोस्त से 40 हजार रुपये हड़प लिए। ठगों ने उसके फोन को ही हैक कर दिया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अंकुर अग्रवाल निवासी जाखन ने तहरीर दी कि उनका दोस्त कैप्टन विपिन कुमार दुबई में रहता है। कुछ दिन पूर्व उन्हें विपिन कुमार के नंबर से मैसेज आया। उसने कहा कि उसे 40 हजार रुपय की जरूरत है। वो कुछ समय बाद रकम लौटा देगा। इसके बाद उसने अपने नंबर से एक स्कैनर भेजा और अंकुर ने 40 हजार रुपये संबंधित खाते में डाल दिए। बाद में उसने विपिन के नंबर पर संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। लिहाजा, उसने उसकी पत्नी को फोन किया। महिला ने कहा कि विपिन का फोन हैक हो गया है, किसी ने उनके व्हाट्एसप का क्लोन बना दिया। भट्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।