हल्द्वानी। उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार का ऐक्शन जारी है। हल्द्वानी में रविवार को पांच अवैध तौर से संचालित मदरसों को सील कर दिया गया। अवैध मदरसों को सील करने से पहले प्रशासन की टीम द्वारा जरूरी कागजातों की जांच की गई। प्रशासन का दावा है कि ये मदरसे मान्यता प्राप्त नहीं थे। आपको बता दें कि हल्द्वानी का वनभूलपुरा वही इलाका है, जहां 2024 को अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पुलिस-प्रशासन की टीम पर पत्थरबाजी हुई थी। हिंसक घटना में लोगों के मरने के साथ ही कई पुलिसकर्मी व स्थानीय निवासी भी घायल हुए थे।हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसों पर रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सुबह पुलिस व प्रशासन की टीम वनभूलपुरा थाने में एकत्रित हुई।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने थाना वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित अवैध मदरसो के सत्यापन/सीलिंग की कार्यवाही किये जाने ओर कानून व्यवस्था में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया। सभी को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने एवं शालीनता पूर्वक व्यवहार करने निर्देश दिए गए।
एडीएम विवेक राय ने बताया कि पूर्व में चार सदस्यीय टीम बनाई गई थी। जिसने वनभूलपुरा क्षेत्र में सर्वे किया गया और विधिक तौर पर संचालित नहीं हो रहे मदरसों को चिन्हित किया गया। चिन्हित किए गए 18 मदरसों पर आज सीलिंग की कार्रवाई होनी है।
रविवार दोपहर तक 6 मदरसों पर कार्रवाई की जा चुकी थी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सीओ नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।