Uncategorized

इनरव्हील क्लब हरिद्वार ईकाई की वार्षिक बैठक आयोजित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। देश एवं विदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं उनके उत्थान की दिशा में अपने सेवा कार्यों के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान एवं भूमिका निभाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब हरिद्वार ईकाई की वार्षिक बैठक का आयोजन मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गुरप्रीत कौर एवं जोनल कोअर्डिनेटर मीनू डांग क्लब प्रमुख रूप से शामिल हुई। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डा़मनु शिवपुरी और उनकी टीम के सदस्यों ने दोनों महिला पदाधिकारियो का माल्यार्पण करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथीयों व पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं अनन्या भटनागर द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत कर की गई। वार्षिक बैठक में क्लब की अध्यक्ष डा़मनु शिवपुरी ने क्लब की और से समाज एवं शहर मे महिलाओं एवं बालिकाओं की सहायता के लिए किए गए सभी कार्यों का वार्षिक लेखा-जोखा सदस्यों के सम्मुख पेश किया। डा़मनु ने कहा कि क्लब ने अपने उददेश्यो एवं जन सेवा के कार्यों को प्रमुख रूप से निभाते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम किया है। क्लब की ओर से कोरोना काल में गरीब एवं असहाय लोगों की मदद, बालिकाओं की शिक्षा व्यवस्था में सहायता, महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित अपराधिक घटनाओं पर तुरंत एक्शन लेते हुए उनको न्याय दिलवाना, सामाजिक दायित्व निभाते हुए वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा देना एवं पलिथीन के बारे में लोगों को जागरूक करना। हरिद्वार शहर को नशा मुक्त बनाते हुए स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम एवं नशे के बारे मे जागरूक करना, ब्लड डोनेट र्केप का आयोजन क्लब की ओर से जनहित के कार्यों में प्रमुख रूप में शामिल रहे है। इस दौरान क्लब की ओर से एक अपंग अपाहिज बच्ची की सहायता करते हुए व्हीलचेयर प्रदान की गई। मुख्य अतिथि गुरप्रीत कौर ने इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डा़मनु शिवपुरी द्वारा किए गए सेवा कार्यों की जमकर सराहना करते हुए क्लब की ओर से उनको साधुवाद दिया। कार्यक्रम में मेघा और सिमरन के द्वारा बनाई गई ़आर्ट अफ गैलरी और पोट्रेट आर्टिस्ट के सुन्दर उत्पादों को क्लब की ओर से विशेष सराहा गया। कविता शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया एवं वैष्णवी झा को शानदार नृत्य प्रस्तुत करने पर और बालक तेजस को मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्लब की सेक्रेटरी इंदु मिश्रा, कोषाध्यक्ष जया साक्षी गुप्ता, अडिटर पायल गुप्ता, डा़अनु लूथरा, डा़विनीता कुमार, सीमा चोपड़,ा प्रतिभा राय, मोनिका अरोड़ा, मीनाक्षी गुप्ता, विनीता गौनियाल, अनुज जैन आदि महिलाएं शामिल रही। इस दौरान क्लब को सहयोग के लिए कविता शर्मा, नीलम नानकानी व सीमा गुप्ता की भी सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!