मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने किया मंत्री अग्रवाल का पुतला दहन

Spread the love

हरिद्वार। मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति हरिद्वार ने रविवार को नवोदय नगर में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। समिति के संयोजक अतोल गोसाईं ने कहा कि जब तक धामी सरकार प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रीमंडल से बर्खास्त नहीं करती है, तब तक निरंतर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। संघर्ष समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एसपी जुयाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य शहीदों के बदौलत मिला है, इस राज्य के लिए उत्तराखंड के लोगों ने गोलियां खाईं, प्राण न्योछावर किए, मां-बहनों की आबरू लूटी गई। तब जाकर यह राज्य मिला। आरोप लगाया कि आज विधानसभा के मंदिर में सरकार का मंत्री पूरे उत्तराखंड समाज को गाली देने का घृणित कार्य कर रहा है और सरकार मौन धारण किए हुए है, जो कि बहुत ही शर्मनाक है, निंदनीय है। कहा कि सरकार को तत्काल अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए। कुंवर सिंह बिष्ट ने कहा कि धामी सरकार ने भू-कानून संशोधन विधेयक जो लाया है, यह उत्तराखंड के निवासियों के साथ छलावा है, इस संशोधित भू-कानून में कई छेद हैं जो कि जमीनों की खुली बंदरबाट निरंतर जारी रहने के लिए लाया गया है। हमारी मांग है कि एक सख्त भू-कानून पूरे प्रदेश में लागू हो और मूल निवास पूरे प्रदेश में लागू हो। प्रदर्शन करने वालों में तीरथ सिंह पटवाल, जगदीश प्रसाद भट्ट, जय किशन न्यूली, धर्म सिंह बिष्ट, जीवन सिंह नेगी, गमाल सिंह बिष्ट, पीतांबर मिश्रा, शिव सिंह बिष्ट, शिवचरण, वीर सिंह बिष्ट, भगत सिंह रावत, किशोर सती, सुभाष सिंह रावत, नवीन नौटियाल, विनोद गिरि, रघुवीर रावत, अमित गुसाईं, रविंद्र नेगी आदि सैकड़ों की संख्या में नवोदय नगर वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *