नई टिहरी। जनपद के कांग्रेसियों ने तड़के हुई बारिश के चलते बौराड़ी स्टेडियम में हुए भारी जलभराव को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधियों के ध्यान न देने के कारण इस खेल मैदान का यह हाल हुआ है। कहा कि पालिका भी खेल मैदान को लेकर ध्यान नहीं देती है। कांग्रेसियों ने खेल मैदान को लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मंगलवार को कांग्रेसियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा सरकार और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बोलते हुए कहा कि बौराड़ी स्टेडियम के जल भराव का आज तक निदान नहीं किया गया है। जिससे आज स्टेडियम जल भराव से बदहाल हो गया है। धन आवंटन के समय विधायक व सांसद इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए यह स्थिति है। नगर पालिका भी करोड़ा का बजट मिलने के बाद इस एक मात्र खेल मैदान को लेकर कोई कार्य नहीं करती है। जल भराव की स्थिति से बौराड़ी स्टेडियम बदहाल होने से यहां पर आयोजित होने वाली रामलीला प्रभावित हुई है। जिसके चलते रामलीला की आयोजक श्री रामकृष्ण नवयुवक रामलीला समिति ने पानी से लबालब भरे स्टेडियम में सांकेतिक नाव चलाकर राम केवट संवाद का मंचन किया। जो कि आज रात की रामलीला में होना है। एक मात्र खेल मैदान बौराड़ी स्टेडियम को लेकर रोष जाहिर करने वालों में कांग्रेसियों में प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार,आईटी सेल के अध्यक्ष मुर्तजा बेग, गबर सिंह रावत आदि शामिल रहे।