कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसदीय कार्यमंत्री की निकाली शव यात्रा

Spread the love

नई टिहरी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टिहरी विधायक की चुपी भी पर निशाना साधते हुए उनके खिलाफ भी नारेबाजी की। रविवार कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में बौराड़ी में कार्यकर्ताओं संसदीय कार्यक्रम मंत्री अग्रवाल के विरोध तक जुलूस निकालकर गणेश चौक में उनका पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में मंत्री अग्रवाल ने प्रदेशवासियों के लिए अपशब्द कहे। जिसका कांग्रेस विरोध करती है। कहा कि बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने जब उनका प्रतिकार किया तो, विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को सदन से बाहर कर दिया। कहा कि टिहरी विधायक ने भी इस मुद्दे पर चुपी साध रखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के लोगों का अहित नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में प्रदेशवासियों का अपमान बर्दास्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शकारियों में प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, महामंत्री विजय गुनसोला,शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार,ज्योति भट्ट, जयवीर रावत, आनंद बेलवाल, मान सिंह रौतेला, आशा रावत, ममता उनियाल, अनीता रावत, अनीता शाह, सुषमा दुमोगा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *