Uncategorized

नियमों के खिलाफ निर्माण कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : डीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद में वर्ष 2017 से अब तक भवन निर्माण को 1587नक्शे पास किए गए हैं, जबकि 63 निरस्त हुए हैं। विकास प्राधिकरण की बैठक में यह जानकारी मिली है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम आनंद स्वरूप ने कहा नियमों के खिलाफ निर्माण कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बगैर नक्शा पास किए हो रहे निर्माण कार्यों के जल्द ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। मंगलवार को जिला विकास सभागार में हुई प्राधिकरण की बैठक में डीएम आनंद स्वरूप ने कहा प्राधिकरण क्षेत्र में बगैर नक्शा पास किए भवन निर्माण किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को सजगता से काम करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध निर्माणा को चिन्हित कर ध्वस्त करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण की धनराशि से नगरीय क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण व अन्य कामों के प्रस्ताव तैयार को कहा। साथ ही प्राधिकरण को मिले आवेदनों पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा व्यवसायिक भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का प्रावधान नक्शे में अवश्य शामिल किया जाए। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव एडीएम फिंचा राम चौहान ने बताया 13 नवम्बर 2017 से अब तक भवन निर्माण के लिए मिले 1665 में से 1587 नक्शे पास किए गए हैं। 63 आवेदनों को निरस्त किया गया जबकि 15 में कार्रवाई चल रही है। इस मौके पर ईई आरडब्लूडी एलसी पांडे, अवर अभियंता मनोज फर्त्याल, सपन कुमार, मनोज पुनेठा सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!