Uncategorized

धांधड़ की टीम को 38 रनों से परास्त कर कलना ने जीता फाइनल मुकाबला

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। नवयुवक मंगल दल रतूड़ा के सहयोग से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कलना की टीम ने धांधड़ की टीम को 38 रनों से परास्त कर ट्राफी अपने नाम की। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। विजेता और उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया।
धनपुर क्षेत्र के चंडिका स्टेडियम रतूड़ा में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कलना और धांधड टीमों के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कलना ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 129 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में खेलने उतरी धांधड की टीम ने 91 रनों पर आलआउट हो गई। कलना की टीम ने 38 रनों से मैच जीता। फाइनल मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अंकित को मैन आफ द मैच एवं पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर विनोद बिष्ट को मैन आफ द सीरिज प्रदान की गई। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार नगद एवं उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ 7 हजार की नगद राशि प्रदान की गई। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो के गढवाल सह संयोजक दीपक रावत ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर कहा कि पहाड़ में खिलाडियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिलता है। कहा कि खिलाड़ियों के अंदर खेल भावना होनी चाहिए और आपस में भाईचारा होना चाहिए। खेल से खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। क्रिकेट मैच की तरह की जीवन में कई तरह में उतार-चढ़ाव आते हैं। हमें हमेशा फ्रंट फुट पर रहकर ही इसका सामना करना चाहिए। तभी सफलता मिलेगी। इस अवसर पर प्रधान लीलावती देवी, विक्रम सिंह, आयोजक समिति के अध्यक्ष राहुल रौथाण, पवन चौहान, राधेश्याम समेत खिलाडी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!