डीएम ने टिहरी बांध प्रभावित ग्रामीणों की शिकायतें सुनी
नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित ने शनिवार को टिहरी बांध प्रभावित चोपड़ा और मदननेगी के ग्रामीणों की बैठक ली। बैठक में डीएम ने ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण करते हुए कहा कि प्रशासन के स्तर पर ग्रामीणों को हर संभव उचित सहायता दी जायेगी। जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम से चोपड़ा के ग्रामीणों ने शिकायत कर बताया कि टीएचडीसी द्वारा चोपड़ा की अधिग्रहित भूमि का प्रतिकर 19 खातेदारों को ही दिया गया। जबकि उसमें अन्य का भी हिस्सा था। जांच कराने की मांग भी की। जिसे लेकर महाप्रबन्धक टीएचडीसी विजय सहगल ने बताया कि वर्ष 2005 में चोपड़ा में अधिग्रहण भूमि का पुनर्वास नीति के तहत 19 काश्तकारों में से 7 पात्र खाताधारकों को पूर्ण भुगतान तथा शेष को नियमानुसार आंशिक भुगतान किया गया है। जिसका शपथ पत्र भी उपलब्ध है। बताया कि वर्ष 2010 में मलबे हेतु अधिग्रहित भूमि का प्रथम किश्त 5 लाख रूपये के रूप में संबंधितों को दिया गया। (एजेंसी)