कोटद्वार-पौड़ी

डॉ. स्वाति नेगी अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ स्कॉलर्स बेंगलुरु द्वारा डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की एसोसिएट प्रोफेसर एवं बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति नेगी को शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार हेतु वर्ष 2020 में इनका चयन उत्कृष्ट शिक्षण, छात्रों से सामंजस्य, छात्र गतिविधियों में सक्रिय प्रतिभागिता, छात्रों की उत्तम शैक्षिक उपलब्धि एवं विषय निपुणता के आधार प्रदान किया गया है।
सोमवार को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने डॉ. स्वाति नेगी को प्रदान किया। उन्होंने कहा की डॉ. नेगी महाविद्यालय की एक कर्मठ, प्रतिभावान एवं समर्पित शिक्षिका हैं। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों एवं प्रत्येक परिस्थिति में विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने वाला अध्यापक ही सच्चे अर्थों में उत्तम शिक्षक है। उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखण्ड की निदेशक प्रोफेसर कुमकुम रौतेला ने कहा उत्तराखंड उच्च शिक्षा के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि वर्ष 2020 में राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार हेतु उत्तराखंड से डॉ. नेगी का चयन हुआ है। डॉ. स्वाति नेगी के अनेक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल, पुस्तकों आदि में प्रकाशित है। इन्होंने चार पुस्तकों का लेखन एवं संकलन किया है तथा दो पुस्तकें प्रकाशनार्थ हैं। यूजीसी द्वारा पोषित एक लघु शोध परियोजना एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पोषित सीटीई परियोजना में भी इन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य किया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के अनेक सेमिनार एवं कॉन्फ्रेंस का सफलतापूर्वक आयोजन किया। विगत वर्ष में भी दो दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला एवं पर्यावरण पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का ऑनलाइन आयोजन किया। माध्यमिक स्तर के सेवारत अध्यापकों के लिए भी दस से अधिक राज्य स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में किया। डॉ. नेगी विगत 20 वर्षों से बीएड प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रही हैं। एक कुशल एवं प्रभावशाली अध्यापक प्रशिक्षिका के रूप में उन्होंने योग्य शिक्षकों को तैयार किया है। इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ. महंत मौर्य, डॉ. स्मिता बडोला, डॉ. प्रीति रानी, डॉ. सुरमान आर्य, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुषमा भट्ट, भगवत सिंह रावत, डॉ. योगिता, डॉ. तनु मित्तल, डॉ. सुरभि मिश्रा, डॉ. ऋचा जैन, डॉ. किशोर सिंह चौहान, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. रोशनी असवाल, डॉ. अर्चना रानी, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. स्मिता तिवारी, डॉ. आंशिका बंसल, डॉ. हरीश प्रजापति, डॉ. रश्मि बहुखंडी, शेखर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!