समूहों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर दिया जोर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत समूह कैश क्रेडिट लिमिट स्वरोजगार कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों और नगर पंचायत सतपुली क्षेत्रांतर्गत सभी बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ समन्वयन करते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में समूह सीसीएल स्वरोजगार कार्यक्रम तथा पीएम स्वनिधि पर चर्चा की गयी।
कार्यशाला का शुभारंभ अधिशासी अधिकारी जयदीप सिंह खत्री ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में बैंकों को समूह की सीसीएल, जो निर्धारित हो तथा स्वरोजगार हेतु अधिकतम 2 लाख का व्यवसाय त्रण तथा पीएम स्वनिधि 50 हजार रूपये का ऋण वितरित करने की अपील की गई। कार्र्यशाला में सिटी मिशन मैनेजर जगदीश रतूड़ी ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर चन्द्रशेखर बडोनी, अमित नेगी, पूर्र्व सभासद आरती पंवार, टे्रनर फूड प्रोसेसिंग अनीता रावत, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रहे।