न्यूजीलैंड भी नहीं रोक पाई भारत का विजयी रथ, वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा

Spread the love

नई दिल्ली। वरुण चक्रवर्ती के पंजे की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऐसे में भारत के पास वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा। इस मैच में भारतीय टीम के पास जहां दो तेज गेंदबाजी और चार स्पिन गेंदबाजी विकल्प थे तो वहीं न्यूजीलैंड तीन तेज गेंदबाजी और तीन स्पिन विकल्प के साथ उतरी थी। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने के बाद न्यूजीलैंड ने धीमी पिच पर स्लोअर गेंदों का इतना बेहतर इस्तेमाल किया कि भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 249 रन बना पाई। जवाब में कीवी टीम 205 रन पर सिमट गई। शुभमन गिल (2), रोहित शर्मा (15) और 300वां वनडे खेल रहे विराट कोहली (11) के फेल होने के कारण भारत ने सिर्फ 30 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। श्रेयस अय्यर ने 79 और हार्दिक पांड्या ने आखिर में 45 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को संभाला लेकिन ये काफी नहीं था। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सिर्फ आठ ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए जिसमें उसके क्षेत्ररक्षकों ने कमाल का साथ दिया। खासतौर पर फिलिप्स ने विराट और विलियमसन ने अक्षर व जडेजा को बेहतरीन तरीके से लपका। दुबई में आइएलटी-20 के मुकाबले हुए हैं और यही कारण है कि यहां पर पिचें धीमी हो गईं हैं। गेंद फंसकर आ रही थी और भारतीय शीर्षक्रम उसमें और फंसता गया। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद अय्यर ने अक्षर पटेल (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। टीम ने 25वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। अय्यर ने रचिन रवींद्र की गेंद पर एक रन लेकर 75 गेंद में अपना सबसे धीमा अर्धशतक पूरा किया। अक्षर ने ब्रेसवेल की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन रचिन की अधिक उछाल लेती गेंद से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर विलियमसन के हाथों में चली गई। अय्यर ने लोकेश राहुल के साथ भी 44 रन की साझेदारी की लेकिन एक बार फिर राहुल बड़ी पारी नहीं खेल सके। अभी तक ये समझ में नहीं आ रहा है कि राहुल का टीम में रोल क्या है क्योंकि विकेटकीपिंग में भी उन्होंने एक आसान गेंद छोड़ी जिस पर चौका गया। अंपायर ने भले ही इसे वाइड दिया लेकिन रीप्ले में साफ दिख रहा था कि कुलदीप की गेंद टाम लाथम के बल्ले से लगकर गई थी। लाथम की यह पहली गेंद थी।
अगर वह यहां आउट हो जाते तो न्यूजीलैंड पर दबाव बन जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *