चम्पावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर ग्राम पंचायत सुंई पऊ के कोटालीखेत में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान क्षेत्र की महिलाओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरुक किया। रविवार को कोटालीखेत में मोहन चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पीएलवी नवीन पंत ने महिलाओं को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, डाटा की चोरी, ऑनलाइन ठगी, हैंकिंग, बाल विवाह अधिनियम, महिला उत्पीड़न, दहेज अधिनियम आदि के बारे में जागरुक कर साइबर क्राइम हैल्पलाइन और नालसा हैल्प लाइन नंबर को साझा किया। इस मौके पर पुष्पा देवी, शांति देवी, कलीवती देवी, कमला भट्ट, कलावती पंत, दीक्षा पंत, बबीता पंगरिया, हीरा देवी आदि मौजूद रही।