काशीपुर। बाबा दर्शन सिंह कुल्लीवाले की याद में नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगों ने पंच प्यारों को सरोपा भेंट किए। साथ ही श्रद्धालुओं को फल, पानी एवं चाय का वितरण किया गया। रविवार को बाबा दर्शन सिंह की याद में निकाले गये नगर कीर्तन की शुरुआत बाबा गुरुदेव सिंह ने काशीपुर के ग्राम अजीतपुर से कराई। कीर्तन काशीपुर, कुंडा, गोविंदपुर गुरुद्वारा होता हुआ जसपुर पहुंचा। नगर कीर्तन का रास्ते में सेवादारों ने स्वागत किया। नगर कीर्तन के आगे सेवादार झाड़ू से सफाई कर पानी छिड़कते चल रहे थे। पंचप्यारे कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे। पालकी में गुरुग्रंथ साहब विराजमान थे। विधायक आदेश चौहान, समदर्शी संस्था अध्यक्ष आरपी सिंह,आईएमए अध्यक्ष डॉ.एमपी सिंह ने पंचप्यारों को सरोपा भेंट किए। नगर कीर्तन का समापन बूढ़ा फार्म पतरामपुर में किया गया। यहॉ मो.यामीन, प्रेम सहोता, डॉ सुदेश, एसपी सिंह,सरदार महेंद्र, कुलवंत सिंह, गुरूदेव सिंह, संजय राजपूत, त्रिलोक अरोरा,मोइन, हिमांशू, नईम प्रधान, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।