जूते की दुकान में आग लगने से सामान जलकर खाक
रुड़की। न्यू मार्केट स्थित एक जूते की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आसपास मौजूद लोगों ने दमकल को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। बीती देर रात कस्बे की न्यू मार्केट में स्थित जूते की दुकान में अचानक धुआं उठने लगा। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक दुकान से आग की लपटे निकलने लगी। इसके बाद ग्रामीण ने घटना की सूचना दमकल को दी और खुद आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान संचालक सद्दाम ने बताया नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दुकान में रखा सारा समान का जलकर राख हो गया है। वहीं आग लगी देख चारों ओर रहने वाले मकान स्वामियों में भी दहशत की स्थिति बनी रही। आग पर काबू पाने के बाद ही आसपास मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। भगवानपुर अग्निश्मन इंचार्ज सतपाल बोगड़िया ने बताया कि सूचना पर दमकल की टीम घटनास्थल पहुंची थी। दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।