नई टिहरी : टिहरी के प्रतापनगर ब्लाक के डंडासारी गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार शाम ढलते ही गांव में धमक रहा है, अब तक एक बकरी को निवाला बन चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में गश्त और पिंजरा लगाने की मांग की है। इसके साथ ही मुआवजे की भी मांग की है। गांव के ग्रामीण वीरेंद्र सिंह थलवाल ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार शाम ढलते ही गांव में धमक रहा है, दो दिन पहले गुलदार ने गांव के भीम सिंह थलवाल की बकरी को निवाला बनाया है। इस दौरान गुलदार ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की है, उन्होंने किसी तरह भाग कर जान बचाई। बताया कि गुलदार के बार-बार गांव में धमकने से ग्रामीणों में दहशत हैं, लोग रात में बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से गांव में गश्त लगाने के साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने वनाधिकारियों से गुलदार के द्वारा मारे गये जानवरों का मुआवजा जल्द से जल्द देने की भी मांग की। (एजेंसी)