चमोली : धनतेरस पर कर्णप्रयाग, सिमली, आदिबदरी, गौचर, लंगासू सहित आसपास के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी। बाजारों में आकर्षक सजावट और रोशनी की व्यवस्था रही, जो खरीदारों को आकर्षित कर रही है। बाइक, स्कूटर व कारों की भी बिक्री हुई। स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानों को विशेष रूप से सजाया है और विभिन्न प्रकार की छूट और ऑफर दे रहे हैं। बाजार में बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और आभूषण, उपलब्ध हैं। स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं। (एजेंसी)