रुद्रपुर। सितारगंज में खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व पर गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा सितारगंज से गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब तक भव्य खालसा चेतना मार्च निकाला गया। गुरुद्वारा में अरदास के बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब की छत्र छाया और पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन शुरू हुआ। सिख संगत सेवा सोसायटी की ओर से 326वां खालसा चेतना मार्च नगर के मुख्य चौक, महाराणा प्रताप चौक, तुर्कातिसौर, बघौरा, चीकाघाट, सिसईखेड़ा, बिडौरा, नानकमत्ता में रंजीत अखाड़े की गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाये। तुकांतिसौर में स्कॉलर्स वैली की ओर से खालसा चेतना मार्च के स्वागत में आयोजित किए गए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को सरोपा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। करीब 13 किमी की पैदल दूरी तय कर खालसा चेतना मार्च गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचा।